कविता, कहानी और संगीत के संगम ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
देहरादून: दिल्ली के युवा और प्रतिभाशाली कलाकार हर्षित सिंह द्वारा प्रस्तुत बहुप्रशंसित शो ‘अप्राकृतिक’ का सफल आयोजन देहरादून में किया गया। यह कार्यक्रम पूरी तरह हाउसफुल रहा और दर्शकों की जबरदस्त उपस्थिति ने इस शाम को अविस्मरणीय बना दिया। आयोजन का संचालन ‘मलंग (Malang)’ नामक ओपन माइक प्लेटफॉर्म द्वारा किया गया, जो शहर में रचनात्मक मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है।शो के सपोर्टिंग पार्टनर “स्पीकिंग सोल्स,
वॉयस ऑफ वॉरियर्स, यारियां सोसायटी “रहे साथ ही ऑडियो पार्टनर “ग्रोवर्स ऑडियो” थे। शो का आयोजन देहरादून के ” टपरी द टीएफे” में किया गया था ।
‘अप्राकृतिक ’ केवल एक प्रस्तुति नहीं थी, बल्कि यह एक भावनात्मक यात्रा थी, जिसमें कविता, कहानी और संगीत ने मिलकर एक ऐसा माहौल रच दिया जिसने हर दिल को छू लिया। दर्शकों की आंखों में आंसू और चेहरे पर भावनाओं की गहराई स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि आत्मा को भी स्पर्श किया।
इस मंच पर हर्षित सिंह के साथ कई अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे: देव वर्मा, मैंत्रि, खामोश इंसान, खुशी भट्ट ।
कार्यक्रम की एक और विशेष बात यह रही कि यह शो प्राइड मंथ के उपलक्ष्य में किया गया था . जिसमें देहरादून के वॉइस ऑफ़ वारियर्स, यारियां सोसाइटी, और क्वीर कॉलक्टिव देहरादून समुदायों के सदस्य भी बतौर दर्शक शामिल हुए। इनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी अधिक समावेशी और विविधतापूर्ण बना दिया।
‘अप्राकृतिक ’ ने यह सिद्ध कर दिया कि जब कला, संवेदना और सच्चाई एक मंच पर उतरती हैं, तो वे दर्शकों के दिलों तक गहराई से पहुंचती हैं। देहरादून की यह संगीतमय और साहित्यिक संध्या आने वाले समय तक लोगों के दिलों में जीवित रहेगी।