नैनीताल। जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर आपसी में टक्कर के बाद तीन बाइकों में आग लग गयी। जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि घटना कैसे हुई है। इसकी जांच की जा रही है। मौके पर दो लोगों की मौत हुई है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना तीनों बाइकों के आपस में टकराने के बाद आग लगने से हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही पलों में आसपास मौजूद लोग सहम गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बाइकों की टकराने के बाद उसमें से चिंगारी निकली और पेट्रोल गिर गया। जिससे हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपसी टक्कर के बाद बाइकों में आग लगने से दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Leave a comment
Leave a comment