गौचर / चमोली। राजकीय पालीटेक्निक गौचर का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर बसंतपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड सभासद बन्दना राणा व उनके पति बीरेंद्र राणा ने स्वयं सेवियों की हौसला अफजाई कर शिविर में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गई।
इस अवसर पर स्वयं सेवियों रितिका एवं कल्पना ने सात दिवसीय विशेष शिविर के सुखद अनुभवों को साझा करते हुऐ कहा कि शिविर के माध्यम से साफ सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्धिक कार्यक्रम, शिक्षाप्रद कार्यक्रम, साक्षरता, तथा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहने के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी शीतल बैरवाण ने भी शिविर में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। तथा कहा कि स्वयं सेवियों ने इस सात दिवसीय विशेष शिविर में अनुशासित होकर कार्य किये हैं। कार्यक्रम में बसंतपुर की प्रगति सहायता समूह की महिलाएं, बच्चे, विद्यालय का परिवार मौजूद रहे।
राजकीय पालीटेक्निक गौचर का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ संपन्न

Leave a comment
Leave a comment