चमोली: 28 फरवरी को माणा पास के समीप आए एवलांच में बीआरओ के 54 मजदूर चपेट में आ गए थे। जिसमें से अब तक 53 लोगों को बरामद कर लिया गया है। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है।
रविवार को चलाये गये सर्च अभियान में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है जिसे ज्योतिर्मठ पहुंचा दिया गया है। माणा रेस्क्यू के तहत लापता चल रहे तीन लोगों के शवों को सर्च टीम ने बरामद कर लिया है। जबकि एक की खोजबीन जारी है।
रविवार को बरामद मृतक अनिल कुमार (2) पुत्र ईश्वरी दत्त ठाकुर नगर, उधमसिंह नगर उत्तराखड, हरमेश (30) पुत्र ज्ञान चंद कुठार,ऊना हिमाचल प्रदेश, के शवों को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया गया जहां उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जबकि लापता अरविन्द (43) पुत्र देवेन्द्र कुमार गोकुल धाम,भगत निवास न्यू कालोनी क्लेमनटाउन, देहरादून की तलाश में आईटीबीपी, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। शनिवार को अशोक पुत्र जीवन राम, बेरीनाग, पिथौरागढ़ उत्तराखंड और रविवार को पवन पुत्र महेन्द्र सिंह, ईशानपुर को जोशीमठ आर्मी हास्पिटल से हेलीकॉप्टर के द्वारा एम्स ऋषिकेश को रेफर किया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम चन्द्रशेखर वशिष्ठ व एसीएमओ एमएस खाती मौजूद रहे।
माणा पास के पास एवलांच में फंसे 54 में से 53 लोगों को बरामद कर लिया गया, इस घटना में सात लोगों की हुई मौत

Leave a comment
Leave a comment