देहरादून। देर रात को लगातार ओवर स्पीड से चल रहे वाहनों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। रात को कहीं जगह चेकिंग हुई। इस दौरान थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एल्कोमीटर के जरिए जांच की। वहीं सभी बैरियर्स और। नाको तथा अन्य सार्वजनिक मार्गो पर चेकिंग के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा यातायात पुलिस और सीपीयू की विभिन्न टीमें की तैनात हैं।
लगातार हो रहे हादसों पर पुलिस प्रशासन की किरकिरी हुई। इसके चलते एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीम की जरिए लगतार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर ग्रामीण के अलावा यातायात की पुलिस के जरिए पुलिस चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम के जरिए आने और जाने वाले वाहनों की चेकिंग हो रही है। साथ ही सभी वाहन चालकों की एल्कोमीटर के माध्यम से जांच की जा रही है।
देर रात पुलिस का चेकिंग अभियान और सख्ती
Leave a comment
Leave a comment