झांसी। स्थानीय मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में शुक्रवार देर रात आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस भयानक अग्निकांड में 11 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को निकाला गया। मौके पर राहत व बचाव जारी है। जिलाधिकारी सहित प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके बुलानी पड़ी है। रोते-बिलखते बदहवास परिजन अपने बच्चों को ढूंढते हुए अस्पताल में भटकते नजर आ रहे हैं। फिलहाल फौरी तौर पर आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। हादसे के वक़्त नीकु(एनआईसीयू) वार्ड में करीब 100 नवजात बच्चे भर्ती थे। डीएम अविनाश कुमार ने 11 बच्चों के मरने की पुष्टि की।
जबकि वार्ड से 31 नवजात शिशुओं को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया गया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है।