उधमसिंहनगर। जान से मारने की नियत से नाबालिग युवती पर फायर झोंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व बाइक बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती 7 अक्टूबर को थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक घर में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा परिजनो को जान से मारने की धमकी तथा नाबालिग को जान से मारने की नियत से हाथ मे गोली मार दी गयी है। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी रिहान उर्फ जेरिफ पुत्र सुभान शाह निवासी वार्ड नम्बर 19 सिरौलीकला थाना पुलभटृा जनपद उधमसिहनगर की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीती शाम एक सूचना के बाद उसे बाइक में सवार होकर बहेडी से सिरौलीकला को आते हुए भंगा गाँव के नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदही पर घटना मे प्रयुक्त तमंचा 12 बोर मय खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गुस्से व नाराजगी की वजह से पीडिता को गोली मारी थी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
विवाह समारोह में युवक पर चाकू से हमला, घायल
देहरादून। विवाह समारोह में हुए विवाद के बाद घर में घुसकर युवक पर चाकू से हमला कर उसको घायल करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी केे अनुुसार चन्द्रशेखर आजाद कालोनी कांवली निवासी रायसिंह गुसांई ने बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पड़ोस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें उसका पुत्र संदीप गुंसाई शामिल था जिसमें कि कमल थपलियाल पुत्र चन्द्रकान्त थपलियाल भी शामिल था जिनमें कुछ आपस में कहासुनी हुई इसके बाद उसका पुत्र घर आ गया इसके तुरन्त बाद लगभग 10 बजे कमल थपलियाल अपने घर से चाकू लेकर उसके घर में घुसा व उसके पुत्र पर चाकू से वार कर भाग गया जिसके बाद वह अपने पुत्र को इन्द्रेश हास्पिटल भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सड़क कटिंग के दौरान भूस्खलन, मजदूरों ने भागकर बचाई जान
चमोली। हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान यहां काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए भागे। गनीमत रही कि मजदूर भागने में सफल रहे। और मौत के गुबार से बच गए। चमोली जोशीमठ के हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर पहाड़ी से हुए अचानक भारी भूस्खलन से यहां एक मशीन दब गई। इन दिनों मारवाड़ी बाई पास का काम किया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा मजदूर काम पर लगे थे। चट्टान अपने तरफ गिरते देख मजदूर जान बचाकर भागे।मजदूर भागने में सफल रहे, जिस वजह से कोई जान माल का कोई नुकसान नहीं।
नाबालिग पर फायर झोंकने वाला गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment