सीतामढ़ी। बिहार में सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि श्रीरामपुर गांव निवासी मंजू देवी (30) का मंगलवार की देर शाम अपने पति संजीव शाह के साथ फोन पर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। संजीव शाह लुधियाना में काम करता है। इसके बाद मंजू देवी ने अपने तीन बच्चे आर्यन (06), सुशांत (04) और हिमांशु (02) के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों ने बताया कि बुधवार की सुबह तालाब से सभी चार लोगों का शव बरामद कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।