अल्मोड़ा । उत्तराखंड के अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट परिसर के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा बीती गुरुवार शाम से लापता चल रहा था। जिसका शव शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के पास बन रही पार्किंग स्थल पर बने पानी से भरे गड्ढे में मिला है। वहीं, बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन बिलख उठे हैं।
जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा में कलेक्ट्रेट के ऊपर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान वहां पर खुदाई का कार्य होने से गहरे गड्ढे बने हुए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण गड्ढों में पानी भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसके आसपास 3 बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते इस गड्ढे में तलाडबाड़ी गांव का कार्तिक बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट (उम्र 9 वर्ष) डूब गया। जिसका किसी को भी पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि कार्तिक बिष्ट गुरुवार की शाम 4 बजे से घर से लापता था। जिसकी खोजबीन में परिजन और स्थानीय लोग लगे हुए थे। रातभर बच्चे का कुछ पता नहीं लग पाया। सुबह लोगों को एक बच्चे का शव पानी से भरे गड्ढे में दिखाई दिया। जिसकी सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके में पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। वहीं, थाना प्रभारी सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि शव की शिनाख्त तलाड़बाड़ी कार्तिक बिष्ट पुत्र हरीश सिंह बिष्ट के रूप में हुई है, जो 9 साल का है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा कि पार्किंग निर्माण के पास बीते दिन तीन बच्चों के खेलने की जानकारी मिली है। उन्हीं में से एक बच्चे का शव मिला है। फिलहाल, बच्चे के डूबने के मामले में बारीकी से जांच की जा रही है।