नरेन्द्रनगर। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेन्द्रनगर के सहयोग से यहाँ स्थित धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार के नेतृत्व मे छात्र-छात्राओं के एनीमिया परीक्षण हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो॰ राजेश कुमार उभान ने कहा कि एनीमिया वैश्विक स्तर पर देखी जाने वाली सबसे आम पोषण संबंधी कमी वाली बीमारियों में से एक है, जो अधिकतर व्यक्तियों को परेशान कर रही हैं प्साथ स्वास्थ्य टीम के सदस्यों सलोचना बोरा और दीपक रावत का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप समय-समय पर हमारे छात्रध्छात्राओं के निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित करते रहें हैं जिससे हमारे सभी युवा छात्र-छात्राओं मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी हैं।
इस मौके पर स्वास्थ्य टीम के सदस्य एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य काउन्सलर सलोचना बोरा और दीपक रावत ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ॰ श्याम शरण द्वारा जनपद के सभी स्कूल, कॉलेज में हीमोग्लोबिन जाँच के साथ खान-पान के विषय मे आवश्यक जानकारी और आयरन फोलिक एसिड टबलेट का वितरण किया जा रहा हैं जिससे व्यापक स्तर पर एनीमिया की रोकथाम की जा सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक छात्रध्छात्राओं के साथ समस्त स्टाफ के एनीमिया परीक्षण के साथ ही आयरन टबलेट का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन मे अजय पुंडीर की अहम भूमिका रही। इस मौके पर डॉ॰ सुशील कुमार कगड़ियाल, डॉ॰ राजपाल सिंह रावत, डॉ॰ सुधा रानी, डॉ॰ सृचना सचदेवा, डॉ॰ विजय प्रकाश, डॉ॰ संजय महर, डॉ॰ विक्रम बर्तवाल, डॉ॰ नताशा, डॉ॰ सोनी, डॉ॰ ज्योति, डॉ॰ जितेंद्र नौटियाल, सुरवीर दास, रंजना जोशी, विशाल त्यागी वि अन्य स्टाफ के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सबसे आम पोषण संबंधी कमी वाली बीमारियों में से एक एक है एनीमियाः प्रो. उभान
Leave a comment
Leave a comment