देहरादून। अल्मोड़ा में हुई अतिवृष्टि से जागेश्वर धाम की सड़कें मलबे और बोल्डर से पटी है। जिले की दो स्टेट हाइवे सहित 12 सड़के बंद हैं।।जिन्हें खोलने के लिए प्रशासन की और से जेसीबी लगाई गई है। जागेश्वर में ऋण मोक्ष्मी मंदिर के पास जमींदोज सड़क को फिर से ठीक करने का काम शुरू किया जा रहा है। वर्तमान में स्टेट हाइवे खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटर मार्ग, स्टेट हाइवे बाड़ेछीना-सेराघाट राज्य मोटर मार्ग सहित आरतोला-जागेश्वर नैनी मोटर मार्ग, सौधार-पनुवाद्योखन ग्रामीण मोटर मार्ग, देघाट-चिन्तोली मोटर मार्ग, बसोली-पोखरी-नई ढोल मोटर मार्ग, ताकुला-थापला मोटर मार्ग, चक्करगांव-घुघूती मोटर मार्ग, गजार-कौराली मोटर मार्ग, बूचड़ी-पतकोटली मोटर मार्ग, टाटिक टोली मोटर मार्ग व धौलछीना-काचुला मोटर मार्ग मलबा और बोल्डर आने से बाधित है। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया सभी सड़कों को जल्द खोलने के प्रयास शुरू कर दिया गया है।