हरिद्वार । खेत में रखवाली करने गए एक किसान को हाथी ने बेरहमी से पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम शहीदवाला निवासी बुजुर्ग स्वराज सिंह अपने खेत में रखवाली करने गए थे। सुबह तड़के उनकी आंख लग गई तभी हाथी ने उनपर हमला कर दिया और किसान को पटक पटककर मार डाला।
वहीं अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और वनविभाग के अधिकारियों पर लापरवाही व क्षेत्र में गश्त न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व भी बुग्गावाला रोशनाबाद मार्ग पर टहल रहे हरिपुर निवासी युवक को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त नहीं की जा रहा है, जिससे ग्रामीण दशहत में है। वहीं रेंजर खानपुर मोहन सिंह रावत ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के परिवार को सहायता राशि का चेक भी दिया गया है, इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
हाथी ने किसान को पटक पटककर मार डाला

Leave a comment
Leave a comment