फतेहपुर । जिले के कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव का रहने वाला विष्णु (7), आयुष (7) तथा अर्जुन (7) घर से पास तालाब में बुधवार को नहाने के लिए गये थे। तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तालाब में नहाते समय बच्चों के काफी देर तक पानी के ऊपर न आने पर वहां मौजूद लोगों ने बच्चों के परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से तालाब में बच्चों के शव को बाहर निकाला।

