गौचर / चमोली। बद्रीनाथ यात्रा कर लौट रहे हैदराबाद के दो मोटरसाइकिल सवार तीर्थयात्रियों की बद्रीनाथ हाइवे पर चटवापीपल कर्णप्रयाग के मध्य गलनाऊं के पास भूस्खलन में दबने से मौत हो गई।
बद्रीनाथ हाइवे पर चटवापीपल – कर्णप्रयाग के मध्य गलनाऊं में हुऐ इस दर्दनाक हादसे में एक बुलेट मोटर साईकिल नंबर यूके 14टीए 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायणा उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद की दबकर मौत हुई है। वे बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। वापस जाते समय चट्टान टूटने के कारण दब गये व मौके पर मौत हो गई है। पुलिस , एसडीआरएफ प्रशासन ने दोनो शव निकाल कर पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार किराए की बाइक से यात्रा पर आए थे।
दो मोटरसाइकिल सवार की चटवापीपल के पास गलनाऊं में आये भू-स्खलन में हुई मौत
Leave a comment
Leave a comment