लखीमपुर खीरी । यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को भीषण हादसा हो गया है। शराब के नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंद दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
मितौली थाना इलाके में शराब के नशे में धुत एक कार के ड्राइवर ने शनिवार को अलग-अलग जगह पर 6 लोगों रौंद दिया। हादसा मितौली थाना इलाके के कस्ता से लेकर शिवाला तिराहे के बीच हुई है। वहीं, इस हादसे में आरोपी ड्राइवर भी घायल हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम विनीत उपाध्याय एसडीएम मितौली ने बताया कि आरोपी ड्राइवर हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के इलाज के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।