संभल । संभल जिले के रजपुरा इलाके में तीन दिन पहले हुए युवक की गला रेतकर हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई थी। मृतक युवक का गांव की महिला के साथ अवैध संबंध था। युवक ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर ब्लैकमेल करता था। जिससे परेशान महिला ने पति और उसके दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है। जिसे जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा किया है।
घटना रजपुरा थाना क्षेत्र के तुमरिया खादर गांव की बताई जा रही है। जहां बीते 6 जून को सूचना मिली थी कि सैमरी गांव में गन्ने के खेत में एक युवक की लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की पहचान लालता प्रसाद के रूप में हुई। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया था। 8 जून को पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
शनिवार को एएसपी दक्षिण अनुकृति शर्मा ने मामले में बताया कि, अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग करने के चक्कर में युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है। वहीं फरार तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।