अमरोहा । हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनौटा गांव में आवारा कुत्तों ने दो साल की मासूम को नोंच डाला। मासूम की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आवार कुत्तों के लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। हालांकि परिजनों ने किसी शिकवा शिकायत के मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा की है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे रामदास अपनी पत्नी नीतू और दो साल की बेटी काव्या के साथ खेत पर गया था। रामदास नर्सरी का काम करता है। वहां खेत किनारे पेड़ के नीचे वह अपनी दो साल की मासूम को बैठा कर पास में ही काम करने लगा। इसी दौरान कहीं से आए आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर रामदास और नीतू शोर मचाते हुए बच्ची को बचाने दौड़े, लेकिन उनके पहुंचने से पहले कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आननफानन परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के कई दर्जनों गांवों में आवारा कुत्तों की भरमार है। क्षेत्र में कई लोगों की जान ऐसे ही आवारा कुत्तों की वजह से जा चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बहरहाल बच्ची की मौत से ग्रामीणों में दबरदस्त आक्रोश है। माता-पिता ने बच्ची का बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार करा दिया है, लेकिन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग हर ग्रामीण कर रहा है।