शामली । जिले के एक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक गार्ड को छात्राओं से चेहरे की मसाज कराते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य तस्वीरें भी वायरल हैं, जिनमें वही गार्ड छात्राओं के साथ डांस करते देखा जा सकता है। अधिकारियों के निर्देश के बाद गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और स्कूल स्टाफ को भी नोटिस जारी किए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने बताया कि वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आई थीं। इसके बाद जांच टीम स्कूल में भेजी गई थी। बीएसए के अनुसार वीडियो और तस्वीरों को सत्यापन हो गया है। हालांकि वीडियो करीब दो साल पुराना है, लेकिन मामला गंभीर है। इसके चलते खंड शिक्षा अधिकारी ने गार्ड अशोक निवासी छपरौली के खिलाफ कांधला थाने पर केस दर्ज कराया है।
अधिकारियों के मुताबिक जांच में प्रकरण की पुष्टि होने पर गार्ड की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इसके अलावा अधिकारियों के निर्देश पर बीएसए द्वारा स्कूल में तैनात अन्य स्टॉफ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इसकी बात की जानकारी मांगी गई कि आखिरकार छात्राओं के परिसर में गार्ड को प्रवेश की अनुमति क्यों और किसने दी। इसके अलावा विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी पड़ताल की जा रही है। वहीं एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से मिली शिकायती तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 35सी और POCSO अधिनियम के तहत गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। इसी विद्यालय की कुछ अन्य तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें स्कूल में महिला शिक्षक छात्राओं से झाड़ू लगवाते दिख रही हैं। स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं में वार्डन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
छात्राओं से फेस मसाज कराने वाले सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ एफआईआर

Leave a comment
Leave a comment