अलीगढ़ । जिले के तालानगरी औद्योगिक इलाके की सेक्टर 2 में शुक्रवार को एक स्टील फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले पांच लोग घायल भी हैं। ताला नगरी मनकामेश्वर स्टील फैक्ट्री है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अचानक वायलर फटने से जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। सूचना मिलने ही फायर सर्विस की टीम रेस्क्यू का काम में जूट गई है। वहीं, पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।