आगरा । आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र में मन:कामेश्वर मंदिर गली स्थित गंगा मंदिर मार्केट में मंगलवार दोपहर पोशाक के गोदाम में आग लग गई। मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के पांच लोग फंस गए। धुंआ उठता देख अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें उठने लगी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक सारा सामान जल चुका था। इसके बाद तीन बच्चों सहित परिवार के पांच लोगों को घर से बाहर निकाला।
संजय प्लेस फायर स्टेशन के एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि मंगलवार को 11 बजे सूचना मिली कि मन:कामेश्वर मंदिर गली पोशाक के गोदाम में आग लग गई। परिवार के लोग भी फंसे हुए हैं। तत्काल उन्होंने दो गाड़ियां मौके पर रवाना कीं। शहर में वोटिंग होने की वजह से सड़कें खाली थीं। इस वजह से गाड़ियों को पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगी। मगर, गली छोटी होने के कारण गाड़ी अंदर नहीं जा सकी।
गाड़ियां बाहर खड़ी करके दमकलकर्मी पाइप अंदर तक लेकर गए। आग बुझाने में लग गए। इस दौरान तीसरी मंजिल पर रहने वाले पवन की पत्नी बबीता, बेटी गौरी के अलावा दो बच्चे आर्यन और आराध्या ऊपर से चिल्ला रहे थे । अंकल हमे बचाओ। नीचे आने का रास्ता बहुत छोटा था। वहां धुंआ भरा हुआ था। इसके बावजूद भी हिम्मत दिखाते हुए दमकल कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला। दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि गंगा मंदिर मार्केट में दूसरी मंजिल पर उमाकांत गुप्ता का मेसर्स आत्माराम कालीचरण एंड संस के नाम से पोशाक का गोदाम है। उसमे भगवान के पोशाक व अन्य सामान रखे थे। कुछ दिन पहले भी गली में एक पोशाक की गोदाम में आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।
पोशाक के गोदाम में लगी आग, तीन बच्चों सहित पांच को दमकलकर्मियों ने निकाला

Leave a comment
Leave a comment