अलीगढ़ । गंगीरी के गांव मलसई में 3 मई की रात करीब दस बजे घर पर कूलर और पंखे का तार इंवर्टर में जोड़ते समय एक युवक घर में प्रवाहित हुई हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया। इससे गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिवार वाले अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बच सकी। 16 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद बिजली घर और फिर सड़क पर शव रखकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से भी कुछ नोकझोंक हुई।
गांव मलसई निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश 3 मई की रात कूलर और पंखे का तार इंवर्टर से जोड़ रहे थे। इसी बीच फाल्ट होने पर एचटी लाइन का तार टूटकर नीचे एलटी लाइन पर गिर गया। इससे घरों में एचटी लाइन का करंट प्रवाहित हो उठा। तार जोड़ रहे मुकेश कुमार भी एचटी लाइन के करंट की चपेट में आ गए।
परिवार वाले तत्काल उन्हें छर्रा के एक अस्पताल ले गये। वहां से जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 4 मई को पोस्टमार्टम के बाद दिन में तीन बजे परिजन व ग्रामीणों ने बिजली घर पर शव रखकर एक घंटे तक हंगामा किया। यहां उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद शव मलसई ले जाकर अलीगढ़-कासगंज रोड पर करीब 15 मिनट तक जाम लगाए रहे। हालांकि कुछ ग्रामीणों के ही समझाने पर जाम खोल दिया। मुकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। 16 दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी मौत से परिवार वालों का रोकर बुरा हाल था।