हरदोई । हरदोई जिले के पिहानी में प्रेमिका की शादी की जानकारी पर पिहानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित उसके गांव गए सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा खम्हरिया निवासी युवक का शव गमछे के फंदे से लटकता मिला। मृतक के पिता का आरोप है कि प्रेमिका के बुलाने पर ही युवक उसके गांव गया था। पुलिस को मृतक के मोबाइल से युवती के साथ के कई फोटो भी मिले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रमपुरा खम्हरिया निवासी पेशकार (27) हरिद्वार में एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था। उसी फैक्टरी में पिहानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भी काम करता था। युवक के साथ कई बार उसकी बहन भी हरिद्वार गई थी। इसी दौरान पेशकार और साथ काम करने वाले युवक की बहन के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इसका पता युवती के परिजनों को चला तो उन्होंने आनन फानन ही बीते बृहस्पतिवार को जल्दबाजी में युवती की शादी कर दी। इसकी जानकारी पर पेशकार भी युवती के गांव पहुंचा था। शुक्रवार शाम उसका शव युवती के गांव में ही एक बाग में गमछे के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी पर पिता विशुन दयाल परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पिता का कहना है कि युवती से पेशकार का प्रेम-प्रसंग था। युवती ने ही फोन कर पेशकार को बुलाया था। पिहानी के प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक का मोबाइल पुलिस के कब्जे में है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।