नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष एक अप्रैल, 2024 से कई तरह के बदलाव देश में होने वाले है। इन बदलावों का कारण है कि देश में कई नए नियम लागू होंगे। ऐसा ही एक नियम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जुड़ा हुआ है। इस योजना के लाभार्थियों को आर्थिक लाभ होने वाला है। जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट मिलेगी। पहले योजना के तहत ये सबसिडी 31 मार्च, 2024 तक के लिए लागू थी, मगर केंद्र सरकार ने इसे आगे बढ़ा दिया है। अब इस योजना का लाभ लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक मिलता रहेगा।