रुद्रपुर। एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पांच लाख की चरस बरामद की गई है। आरोपी नशेड़ियों को चरस की सप्लाई करने आया हुआ था। आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है।
एसओजी और एएनटीएफ की टीम को नशे के खिलाफ तब सफलता हाथ लगी जब टीम ने एक किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बरामद चरस की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है। एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और एएनटीएफ की टीम गश्त कर रही थी, तभी ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अटरिया रोड़ में एक काले रंग की आल्टो कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई पड़ी। इस दौरान टीम ने कार से आरोपी को दबोच लिया। कार की तलाशी के दौरान कार से चरस बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अक्षय प्रसाद निवासी ग्राम मजूली, पहाड़पानी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल बताया। आरोपी ने बताया की वह चरस बेच कर घर का खर्च चलाता है। वह ट्रांजिट कैंप में नशेड़ियों को चरस की सप्लाई करने आया हुआ था। आरोपी के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।
5 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment