कैमूर। बिहार के कैमूर में मोहनिया थाना क्षेत्र में क्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक से जा टकराई। हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं, हादसे के बाद एनएच पर भीषण जाम लग गया। हादसा रविवार शाम को 7 बजे के करीब पेश आया है।
पुलिस के मुताबिक हादसे के समय स्कॉर्पियो गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी ने नेशनल हाईवे 2 पर देवकली के पास एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियों अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रक से जा टक्कराई। ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो में बैठे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के गरखच्चे उड़ गए। जबकि स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की भी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
स्कॉर्पियो ने पहले बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक से टकराई, 9 लोगों की मौत
Leave a comment
Leave a comment

