रुड़की। हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है। मंगलौर पुलिस ने टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ को देखकर हत्या की योजना बनाने वाले और फिर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति ने पत्नी को नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतारा। आरोपी पति ने पत्नी के नाम पर लिए गए 44 लाख रुपए के लोन को माफ कराने पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। घटना के मुताबिक, डायल 112 के माध्यम से 7 फरवरी की रात को कोतवाली मंगलौर को सूचना मिली थी कि नहर पटरी नसीरपुर में एक महिला नहर में डूब गई है। जबकि एक व्यक्ति डूबने से बच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कुछ घंटों को बाद पुलिस ने महिला का शव नहर से बरामद किया। उधर 8 फरवरी को घटना को संदिग्ध मानते हुए मृतका मनीषा के पिता ने अपने दामाद अतेंद्र के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा मामले की गहरी पड़ताल करते हुए हकीकत सामने लाने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का बैंक लोन है। मृतका का पति अतेंद्र ज्वालापुर में आटा चक्की उद्योग का कार्य करता है। इस कार्य के लिए पति अतेंद्र ने मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का लोन लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि अतेंद्र का बैंक में कार्यरत महिला के साथ अवैध संबंध भी हैं।
पुलिस को अंतेंद्र पर शक हुआ तो पुलिस ने अतेंद्र को शक के आधार पर हिरासत में लिया। पुलिस ने अतेंद्र के साथ चक्की आटा में काम करने वाले अजय प्रकाश से भी पूछताछ की। उधर पूछताछ में अतेंद्र और अजय ने हत्या की बात कबूली। आरोपी अतेंद्र ने बताया कि उसकी महिला मित्र ने बताया है कि मरने के बाद लोन माफ हो जाता है। ऐसे में उसने टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ देखकर पत्नी की मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। आरोपी अतेंद्र वारदात को अंजाम देने के लिए अजय को भी साथ ले लिया। इसके एवज में उसे 5 लाख रुपए देने का वादा किया।
योजना के तहत 7 फरवरी को अतेंद्र ने पत्नी को काफी शराब पिलाई और जबरदस्त कार में बैठाकर हरिद्वार ले गया। वहीं आरोपी का दूसरा साथी अजय प्रकाश भी बाइक से घटना स्थल पर पहुंच गया। दोनों ने रास्ते में मृतका को फिर शराब पिलाई और फिर नसीरपुर के पास नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने हत्या को घटना में तब्दील करने के लिए बाइक को भी नहर में फैंक दिया और डायल 112 व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लोन निपटाने और प्रेमिका से ताल्लुकात बढ़ाने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।
लोन माफ कराने के लिए पति ने कर दी पत्नी की हत्या, जानें कैसी की मर्डर की प्लानिंग

Leave a comment
Leave a comment