विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीवनगढ़ गांव से 3 दिन पहले लापता हुई युवती का शव शक्ति नहर इंटेक से बरामद हुआ है। ढकरानी पावर हाउस के कर्मचारी ने शव नदी में होने की जानकारी दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शक्ति नहर के इंटेक से शव को बाहर निकाला। यह युवती अपने घर से बिना बताए लापता हो गई थी। जिसके चलते युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों नेकोतवाली विकासनगर में दर्ज कराई थी।
विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि 5 फरवरी को जीवनगढ़ की एक युवती गायब हो गई थी। जिसका आज शव शक्ति नहर इंटेक से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक युवती की पहचान रजिया (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
तीन दिनों से युवती चल रही थी लापता, शव बरामद

Leave a comment
Leave a comment