देहरादून। नागालैण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन (एनओए) और स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) ने राज्य में खेल प्रतिभा को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की है। यह घोषणा माननीय दिग्गजों, नीफियु रियो, नागालैण्ड के मुख्यमंत्रीय वाय पट्टोन, माननीय उपमुख्यमंत्री, नागालैण्डय आबु मेहता, मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं चेयरमैन आईडीएएन तथा नीविकुओली खतसु, सहायक महासचिव, एनओए की मौजूदगी में की गई, इस अवसर पर एसएफए टीम से ऋषिकेश जोशी, संस्थापक एवं तिलक कक्कड़, डायरेक्टर्स ऑफिस भी मौजूद रहे। यह साझेदारी खेलों में भागीदारी को बढ़ावा देने, प्रतिभा को सशक्त बनाने तथा एथलीट्स को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जहां वे बड़े पैमाने पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।
नागालैण्ड को इसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है, राज्य ने खेलों के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किए हैं। हाल ही में 14 खेलों में नागालैण्ड ओलम्पिक एण्ड पैरालिम्पिक गेम्स 2024 की घोषणा एथलीट्स को अवसर प्रदान करने की राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल आदि राज्य के कुछ प्र्रमुख खेल हैं। नागालैण्ड ने कुछ महान खिलाड़ी देश को दिए हैं।
जैसे डॉ अी एओ (भारतीय ओलम्पिक फुटबॉल टीम के पहले कप्तान) और चेकरोवालु स्वुरो (ओलम्पियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता)। नीफियु रियो, माननीय मुख्यमंत्री, नागालैण्ड ने कहा, ‘‘नागालैण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन और स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) एक साथ मिलकर ऐसे वातावरण का निर्माण करना चाहते हैं जो खेलों को बढ़ावा दे तथा खेलों के प्रति जुनून पैदा करे। हमारा उद्देश्य खेलों के माध्यम से राज्य में स्थायी बदलाव लाना है। नेशनल गेम्स केआयोजन के लिए नागालैण्ड स्कूलों एवं कॉलेजों में खेलों को बढ़ावा दे रहा है, तथा महिला एथलीट्स एवं कोचेज के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण कर रहा है।’’
एसएफए ने स्कूल एथलीट्स को सशक्त बनाने के लिए की साझेदारी

Leave a comment
Leave a comment