पिथौरागढ़। धारचूला क्षेत्र से दो किशोरियों को भगाने वाले समुदाय विशेष के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने बरेली से दबोचा है। फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि, इससे पहले दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद किया जा चुका है। बीती रोज धारचूला में किशोरियों की बरामदी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।