- सेंट ज्यूड्स स्कूल, एनडीबीएस और जीएनए अगले दौर में
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल अंडर- 15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट ज्यूडस, एनडीबीएस एवं गुरूनानक एकेडमी ने अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर पूरे अंक हासिल किये।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस सहस्त्रधारा रोड के तत्वावधान में खेली जा रही इंटर स्कूल अंडर-15 जूनियर ब्वॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन रोमांचक क्रिकेट गाथा सामने आने से दे हेरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस प्रत्याशा से गूंज उठा। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष अवधेश चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी और प्रिंसिपल सुश्री दीपाली सिंह एवं उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै ने एक बार फिर इस अवसर की शोभा बढ़ाई तो पूरे नॉर्थ कैंपस में जयकार और तालियाँ गूंज उठीं। उन्होंने उत्कृष्ट खेल कौशल, दृढ़ संकल्प और मैदान पर प्रदर्शित अटूट भावना के लिए टीमों की सराहना की।
इस अवसर पर पहला मैच जीएनए एवं सेंट ज्यूड्स के बीच खेला गया और जीएनए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाये जबकि सेंट ज्यूडस की टीम 35 रन बनाकर मैच को सात विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में प्रियांश ने सर्वाधिक रन बनाये जबकि अर्णव और सूरज शानदार विकेट लिये।
इस दौरान प्रतियोगिता एनडीएस और एनडीबीएस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित ओवर में एनडीबीएस ने 68 रन बनाये जबकि एनडीएस की टीम 32 रन पर सिमट गई और मैच में एनडीबीएस ने 36 रन से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच जीएनए व टीएचएस के बीच खेला गया और टीएचएस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में टीएचएस ने 82 रन बनाये जबकि जीएनए की टीम ने निर्धारित ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 83 रन बनाये और मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
वहीं दूसरी ओर जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैंपस उभरते क्रिकेटरों के बीच क्रिकेट के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने और टीम वर्क और खेल कौशल के मूल्यों को स्थापित करने की प्रतिबद्धता के लिए सभी भाग लेने वाले स्कूलों का आभार व्यक्त करता है। आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक मुकाबलों का वादा करते हुए उत्साह बरकरार है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, स्कूल की प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य स्वाति पपनै, कोडिनेटर सुभि थापा, फिजिकल ट्रेनर्स आयुष मित्तल, गौतम प्रधान सहित स्कूलों के प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।