देहरादून। ट्रांसिट कैंप पुलिस ने चोरी मामले में 2 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से बाइकें बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी रुद्रपुर के आसपास के क्षेत्र से बाइक चोरी करके उन्हें जनपद से बाहर औने-पौने दामों में बेचते थे। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में पंतनगर थाने से जेल जा चुके हैं।
सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिनों से रुद्रपुर से बाइक चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में कल देर शाम ट्रांजिट कैंप पुलिस शमशान घाट गंगापुर रोड में चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक बाइक में दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम को चेकिंग करता देख चालक घबरा गया। जिससे शक होने पर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बाइक चोरी की होना बताया है।
सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम दीपक शर्मा उर्फ लूटिया निवासी मीरगंज बरेली और विजय शर्मा निवासी निजाम डंडी पीलीभीत बताया है। जांच के दौरान आरोपियों से चोरी की अन्य तीन और बाइकें भी बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी पंतनगर थाने में केस दर्ज हैं। आरोपी चोरी की गाड़ियों को यूपी और उत्तराखंड के अन्य जनपदों में बेचा करते थे।
बता दें कि इससे पहले काशीपुर पुलिस ने पिछले काफी समय से हो रही बाइक चोरियों का खुलासा करते हुए चोरी की 10 बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
ट्रांजिट कैंप पुलिस के हत्थे चढ़े 2 चोर
Leave a comment
Leave a comment