बस्तर। छत्तीसगढ़ के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि 14 जवान घायल हैं। घायलों को चौपर की मदद से पहले जगदलपुर लाया गया फिर उन्हें रायपुर भेज दिया गया। है। बता दें कि टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी। करीब तीन बजे घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए।