गौचर / चमोली।
श्री बद्रीश डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक अधीवेशन का शुभारंभ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि श्रीं बदरीनाथ धाम में डिमरी पुजारियों के हक हकूक धारीयो के आवासीय ब्यवस्था का आश्वासन दिया तथा कहा कि बदरीनाथ धाम में डिमरी पुजारियों का गहरा सम्बन्ध है। पिण्डर विधायक भोपाल राम टम्टा भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि डिमरी पंचायत ने अच्छी परम्परा की पहल की जिससे धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर संस्कृत महाविद्यालय परिसर से सिमली बाजार पेट्रोल पंप न्यू मार्केट चंडिका देवी मंदिर तक जय श्री राम, जय बद्री विशाल के उद्घोष से शोभा यात्रा भी निकल गई।
बदरीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों ने बदरीनाथ धाम में पुजारियों के हकहकूक धारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर रविवार को हुई धार्मिक अधीवेशन में जोशीमठ, रविग्राम, पाखी, उमट्टा, जयकण्डि,नाकोट, डिम्मर, गोपथला, राडखी, मजियाडि, नोली गांवों से बड़ी संख्या में डिमरी पुजारी बदरीशकीर्ती संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर सिमली के मैदान में बड़ी संख्या में पहुंचकर कर सरकार और मंदिर समिति के रवैए पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि मास्टर प्लान के बाद उत्पन्न स्थिति के बाद पुजारी समुदाय हकहकूक धारीयों की आवासिय व्यवस्था, बदरीनाथ धाम में मंदिर परिसर में पुजारियों के अधिकारों को कुचलने का षड्यंत्र किया जा रहा है। तथा अभिषेक पूजा सयन आरती भोग व्यवस्था में बदलाव करने का प्रयास भी हो रहा हैं। बदरीनाथ धाम से जूड़ी तमाम समस्याओं पर चर्चा की है ।
इस मौके पर डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्याय भाष्कर डिमरी, सचिव भगवती प्रसाद, कोषाध्यक्ष टीका प्रसाद डिमरी, हरीश डिमरी, डिम्मर उमट्टा पंचायत के सरपंच विजय राम डिमरी मुकेश डिमरी रविग्राम पाखी के संरपच भोला प्रसाद डिमरी ओम् प्रकाश डिमरी सुभाष डिमरी शिव प्रसाद डिमरी, सुमन डिमरी, बिनोद डिमरी संजय डिमरी, काति प्रसाद, संजय डिमरी, पंकज डिमरी, प्रभुकांत डिमरी, शैलैंद्र डिमरी, सुभाष डिमरी, पुनीत डिमरी, संदीप डिमरी, दिनेश चंद्र आदि ने विचार ब्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कैंद्रीय पंचायत के सदस्य हर्षवर्द्धन डिमरी ने किया।
श्री बद्रीश डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के अधिवेशन का शुभारंभ गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया
Leave a comment
Leave a comment