- श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हवन पूजन कर की गई भगवान श्रीराम परिवार की स्थापना
हरिद्वार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के अवसर पर जगजीतपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हवन पूजन कर भगवान श्रीराम परिवार की स्थापना की गयी। कार्यक्रम में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक कुलदीप वालिया, रूद्रांश जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष रजनी वालिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन शामिल रहे। मंदिर के व्यवस्थापक कुलदीप वालिया ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के अवसर के पर दो दिवसीय कार्यक्रम के दुसरे दिन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गयी। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा और धर्म क्षेत्र में नवाचार होगा। 500 वर्षों का संघर्ष और हर एक सनातन धर्मी का स्वप्न अयोध्या धाम में अब पूर्ण हो चुका है।पूरी दुनिया रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की साक्षी बन रही है।
उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी भाग्यशाली है कि उसे इन ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने का अवसर मिला। रजनी वालिया ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम लला के मंदिर में विराजमान होने के साथ ही भारत में राम राज्य युग शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी को भगवान राम के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर वंश वालिया, अनिल मिश्रा, लक्की वालिया, प्रदीप कुमार, संदीप चौधरी, अजय बबली वंश चौधरी, गोविंद कुमार, फतेह कुमार, रजनी वालिया, मोनिका प्रजापति, रीना वालिया, रेखा, रीना धीमान, मुन्नी देवी, रितिका, ख्याति जौहरी, स्वाति, अनुष्का, सुनीता, नीलम, पूनम, कौशल, शिवानी जौहरी, रश्मि जौहरी, पुष्पा, सोनिका, उषा, ब्रजेश आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।