देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के तत्वावधान में भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुरेश चंद्र जैन की स्मृति में दीपलोक स्थित श्रीराम मंदिर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरस्वती नगर के छात्र-छात्राओं को सर्दी से बचने के लिए ट्रैकसूट वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कैंट विधायक सविता कपूर, सचिन जैन वरिष्ठ समाजसेवी बीना जैन (रेस कोर्स),मोहित जैन (चार्टर्ड अकाउंटेंट) करनल आईपीएस वालिया, (पर्यावरण विद्) साधना जयराज, (द दून स्कूल के शिक्षक) चंदन सिंह घुग्त्याल, प्रिया चैहान, हसन मधु जैन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सविता कपूर जी ने कहा कि आज के इस अवसर पर मैं सचिन जैन और मधु जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं जो निरंतर समाज सेवा में राजनीतिक स्तर पर धार्मिक स्तर पर अपनी उच्च स्तरीय सेवाएं देते रहते हैं और जरूरतमंदों की निस्वार्थ सहायता संगठन द्वारा की जाती रहती है संगठन के सदस्यों को भी सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं और इनके द्वारा जो सेवाएं दी जाती हैं वे निरंतर भविष्य में भी जारी रहेगी ऐसी कामना करती हूं मैं हमेशा से संगठन के साथ हूं और मेरा जहां भी सहयोग अपेक्षित है मैं हमेशा वहां खड़ी मिलूँगी..
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष सारिका चैधरी ने किया इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा संस्था की गतिविधियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारा निरंतर यही प्रयास होता है कि हमारे द्वारा सभी वर्ग के लोगों को सब हर तरह की सहायता मुहिया कराई जाए और प्रत्येक स्कूल प्रत्येक बच्चा प्रत्येक व्यक्ति किसी भी तरह से हर सुविधा से परिपूर्ण हो वंचित न रहे। इस अवसर पर मोहित जैन करनल आईपीएस वालिया चंदन सिंह घुग्त्याल प्रिया चैहान सचिन गुप्ता एवं अन्य विचार लोगों ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर लच्छू गुप्ता, सचिन गुप्ता, जितेंद्र डंडोना, अरविंद कुमार महाजन विशंभरनाथ बजाज, पुनीत बग्गा, अमित अरोड़ा, एसपी सिंह, शालू वर्मा, स्कूल प्रधानाध्यापिका माधवी शर्मा अनुराग गुप्ता पार्षद संगीता गुप्ता धीरज ग्रोवर अर्चना आनंद राजकुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।