देहरादून। अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। राजधानी देहरादून में भी भक्तों का उत्साह चरम पर है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राजधानी राममय दिख रही है। शहर में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके चलते शहर का यातायात डायवर्ट किया गया है। वहीं, पार्किंग प्लान भी जारी किया गया है।
राजपुर व रायपुर रोड से चकराता रोड जाने वाले समस्त वाहन चालकों से पुलिस ने अपील की है कि वे चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट व आराघर से प्रिंस चैक का प्रयोग करें। साथ ही सभी आमजन 12 से तीन बजे तक परेड मैदान, घंटाघर, दर्शनलाल चैक, राजपुर रोड, ईसी रोड, बुद्धा चैक क्षेत्र में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। शोभायात्रा के परेड मैदान से प्रस्थान करने पर सर्वे चैक, बुद्धा चैक व दर्शनलाल चैक से लैंसडॉन चैक की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। रायपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
शोभायात्रा के कनक चैक पर पहुंचने पर ओरियन्ट चैक, पैसिफिक, लैंसडॉन चैक से कनक चैक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा। राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चैक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के घंटाघर पर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चैक की ओर न भेजते हुए बहल चैक की ओर भेजा जाएगा जो ईसी रोड होते हुए अपने गनतव्य की ओर जा सकेंगे। साथ ही दर्शनलाल चैक, बुद्धा चैक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जाएगा। शोभायात्रा के डिस्पेन्सरी रोड पहुंचने पर तहसील चैक से दर्शनलाल चैक जाने वाला यातायात दून चैक होते हुए बुद्धा चैक की ओर भेजा जाएगा।