- CM नीतीश की पार्टी को बड़ा झटका, JDU के इस नेता ने खिलाया फूल
- पटना: इन दिनों बिहार की राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) बीजेपी में शामिल हो सकती है, लेकिन उससे पहले जेडीयू के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. कई एमएलसी और बड़े पद पर प्रदेश पदाधिकारी जेडीयू को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. जेडीयू के पूर्व प्रदेश सचिव रहे और दलित समाज के नेता पंकज कुमार ने आज (19 जनवरी) बीजेपी का दामन थाम लिया. पंकज कुमार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सदस्यता ग्रहण करवाया.
‘बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है’
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. यह चीज किसी और पार्टी में नहीं देखने को मिलती है. उन्होंने नरेंद्र मोदी में अपना आस्था व्यक्त की. पंकज कुमार ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उस पर वे पूरे लगन से काम करेंगे.