मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता की बायोपिक में ऑस्ट्रेलियन अभिनेत्री चंद्रिका रवि काम करती नजर आएंगी। दिवंगत दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बायोपिक बनायी जा रही है। बायोपिक में उनकी लाइफ से जुड़े कई पहलू देखने को मिलेंगे। बायोपिक सिल्क स्मिता- दि अनटोल्ड स्टोरी का निर्देशन जयराम शंकरन कर रहे हैं।
सिल्क स्मिता-दि अनटोल्ड स्टोरी में चंद्रिका रवि, सिल्क स्मिता का किरदार निभाती नजर आएंगी। सिल्क स्मिता की जिंदगी पर कई फिल्म बन चुकी है। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी दि डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। सिल्क स्मिता-दि अनटोल्ड स्टोरी तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ समेत पांच भाषा में रिलीज होगी।
जानें कौन-सी फिल्म में काम करती नजर आएंगी ऑस्ट्रेलियन अभिनेत्री चंद्रिका

Leave a comment
Leave a comment