- दिल्ली की कुर्सी पर निगाह जमाए विपक्षी दलों ने की वर्चुअल बैठक
जैसे-जैसे आगामी चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी तैयारी में जुड़ गई है । सूर्य के उत्तरायण में जाने से ठीक 2 दिन पहले दिल्ली की कुर्सी पर निगाह जमाए विपक्षी दलों ने एक वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके समेत 14 दलों के मुखिया शामिल हुए. इंडिया गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के पद को लेकर बड़ा फैसला होना था, लेकिन नहीं हो पाया.
दूसरा तर्क बैठक में शामिल दूसरे दलों के नेताओं का है. सूत्रों के मुताबिक सीताराम येचुरी ने बैठक में कहा कि ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से राय-विचार करने के बाद ही संयोजक का फैसला हो. कई पार्टी के नेता इस पर सहमत नजर आए. राहुल गांधी का कहना है कि ममता बनर्जी की पार्टी नीतीश कुमार के नाम पर राजी नहीं है. सूत्र
नीतीश कुमार बैठक में गठबंधन के अगुवा क्यों नहीं बन पाए, इसके पीछे 2 तर्क दिए जा रहे हैं. पहला तर्क जेडीयू का है. जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से खुद इनकार कर दिया है.