- VPN (Virtual Private Network) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क क्या है ?
VPN का पूरा नाम वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) होता है। VPN, नेटवर्क और निजी डाटा को हैकर्स से सुरक्षित रखने की सुरक्षित तकनीक है। VPN एक नेटवर्क सर्विस की तकनीक है यह पब्लिक नेटवर्क जैसे – इंटरनेट और WiFi में में निजी नेटवर्क द्वारा सुरक्षित कनेक्शन बनाने में सहायक होता है।
ऊपर दो शब्द प्रयोग है, पब्लिक नेटवर्क और निजी नेटवर्क। पब्लिक नेटवर्क सबके लिए खुला है, इसमें कोई भी आ सकता है। सामान्यत: पब्लिक नेटवर्क पर भी आपका डाटा सुरक्षित होता है लेकिन सबके लिए खुला होने से कोई भी इसमें सेंध लगाने की कोशिश कर सकता है। निजी नेटवर्क आपके लिए है, आपका अपना नेटवर्क है जिसमे कोई नहीं आ सकता। सरल शब्द में पब्लिक नेटवर्क खुली सड़क है, जबकि निजी नेटवर्क आपके गेट से घर तक वाली निजी सड़क।
वीपीएन ज्यादातर ऑनलाइन काम करने वाले व्यापारी, कंपनियां, सरकारी एजेंसीज, शैक्षणिक संस्थान और कॉर्पोरेशंस अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित करने के लिए इसका उपयोग करते हैं।
VPN का उपयोग सामान्य लोगों द्वारा भी किया जा सकता है वे इसका उपयोग अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर वीपीएन क्लाइंट ऐप्लिकेशन के माध्यम से कर सकते है। सामान्य शब्दों में वीपीएन का उपयोग हम अपनी पहचान और निजी सूचनाओं को सुरक्षित रखने के लिए करते है यह हमारी पहचान को प्राइवेट और सुरक्षित करने में सहायता करता है।
VPN कैसे कार्य करता है ?
VPN सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह होता है की वह हमारे इनटरनेट कनेक्शन को या फिर हम इंटरनेट पर जो भी कार्य कर रहे हैं उन सभी डेटा को सुरक्षित रखता है। जिन वेबसाइट्स को हम अपने देश में एक्सेस नहीं कर सकते वीपीएन की सहायता से हम उन वेबसाइट्स को भी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
VPN प्रयोग करने आप सबसे पहले VPN सेवा प्रदाता चुनते है जैसे ProtonVPN या SurfShark . उसके बाद आप अपने डिवाइस (फोन/कंप्यूटर) पर उस VPN सेवा की क्लाइंट एप्प इंस्टाल करते है।
जब आप अपने डिवाइस को वीपीएन के साथ कनेक्ट करते हैं तब वो पहले आपको वीपीएन सर्वर चुनना होगा। ये सर्वर एक सुरक्षित गेट है। ये सर्वर आपके देश में या देश के बाहर हो सकते है। इन्हे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुने।
अब आपके फोन से सारा डाटा इस सर्वर के द्वारा जाएगा। आपका डाटा अब पब्लिक नेटवर्क से नहीं जाएगा, वह इस सर्वर के द्वारा ही जाएगा। ये कनेक्शन आप की अपनी निजी सड़क है, कोई और नहीं आ सकता।
जब आप किसी वेबसाइट पर जाएंगे तो आपकी रिक्वेस्ट VPN सर्वर पर, जाएगी, VPN सर्वर से वेबसाइट पर और वहां से वेबसाइट्स का सारा कंटेंट और इनफार्मेशन उपयोगकर्ता के डिवाइस में दिखाई देने लगती है। आपकी सूचना के लिए आपका अपना निजी कनेक्शन बना हुआ है। इस कनेक्शन में सारा डाटा एन्क्रिप्टेड है, अर्थात इस तरह से है कि कोई भी तृतीय पक्ष इसे ना देख सकता है, ना इसमें कोई बदलाव कर सकता है।
वीपीएन नेटवर्क मुफ्त में भी उपलब्ध है या इसे सशुल्क प्रयोग किया जा सकता है। मुफ्त वीपीएन के उपयोग की कुछ सीमाएं होती है परन्तु यदि आप वीपीएन खरीद रहे हैं तो इसमें लगभग कोई खामियां नहीं देखी जाती है बल्कि इसमें कई उपयोगी फीचर्स भी उपलब्ध होते है।
VPN के फायदे एवं लाभ
1. वीपीएन पब्लिक कनेक्शन को सुरक्षित रूप से प्रयोग करने में सहायता करता है और इसकी सहायता से हम खुद की पहचान को तृतीय पक्ष से छुपा कर रख सकते हैं। इसका अर्थ है कि यदि आप VPN के द्वारा बैंक(बैंकिंग एप्प) से संपर्क कर रहे है तो आपकी निजी सूचना जैसे यूजर नेम और पासवर्ड को बिच में कोई नहीं पढ़ सकता।
2. वीपीएन ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ा देती है यह मजबूत एंटीवायरस और एक स्टैण्डर्ड फ़ायरवॉल के साथ हमारी सुरक्षा में एक अतिरिक्त परत भी जोड़ कर देता है।
3. अगर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपको कोई वेबसाइट का प्रयोग करने से रोकता है तब आप वीपीएन की सहायता से उन वेबसाइट तक जा सकते हैं।
4 . वीपीएन के द्वारा आप अपने देश में प्रतिबंधित एप/वेबसाइट प्रयोग कर सकते है। ध्यान रहे ये गैर कानूनी भी हो सकता है।
5 . ऑनलाइन सुरक्षा के लिए वीपीएन के माध्यम से ब्राउज करना अपनी निजी जानकारियों को गोपनीय रखना बहुत सुरक्षित हो जाता है वीपीएन एक अच्छी सुविधा है इसीलिए बड़ी कंपनियां और बैंक आदि VPN का प्रयोग करते हैं।
VPN की कमियां
1 . अधिकतर वीपीएन मुफ्त नहीं होते है , उनको खरीदना जरुरी हो जाता है। मुफ्त वीपीएन सेवा की एक सीमा होती है उस सीमा के पूरा होने के बाद एक आपको शुल्क देकर प्रयोग करना होता है।
2 . इंटरनेट में मौजूद सभी वीपीएन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है इसके इस्तेमाल के दौरान कई सुरक्षा सम्बंधित समस्या हो सकती है जैसे आईपी एड्रेस ब्लैकलिस्टिंग और आईपी स्पूफ़िंग होने की संभावनाएं बहुत अधिक होती हैं।
3 कुछ वीपीएन में गति की समस्या हो जाती है एक अच्छी गति वाले वीपीएन के लिए शुल्क वाले वीपीएन का इस्तेमाल किया जाता है।