- बजट 2024 की तारीख तय, इस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अंतरिम बजट
Budget 2024: बजट 2024 की तारीख सामने आ गई है. 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट संसद के पटल पर रखा जाएगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. देश के लिए बीते एक साल का आर्थिक लेखाजोखा कैसा रहा और आने वाले वित्त वर्ष में किन कार्यों के लिए पैसे की जरूरत होगी, इस पर वित्त मंत्री सीतारमण संसद में बजट के दौरान जानकारी देंगी.
जानें बजट सत्र की खास तारीखें
बजट 2024 की तारीख संसद के बजट सत्र की तारीखों की घोषणा के साथ ही सामने आई है. संसद का अगला सत्र जो बजट सत्र होगा वो 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ इसकी शुरुआत होगी. इसी दिन संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और दूसरे दिन अंतरिम बजट 2024 पेश होगा. सूत्र
आर्थिक सर्वेक्षण कब आएगा- जानिए
बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. चीफ इकनॉमिक एडवाइजर और वित्त मंत्रालय से जुड़ी उनकी टीम के जरिए तैयार किए गए आर्थिक सर्वेक्षण को 31 जनवरी को पेश किया जायेगा. संसद के बजट सेशन के अंतर्गत ये जनवरी की आखिरी तारीख को संसद के सामने रखा जाएगा.
ये अंतरिम बजट है या वोट ऑन अकाउंट?
अंतरिम बजट में चुनावी साल में देश के खर्चे चलाने के लिए सरकार के पास कितना पैसा है और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, इस पर चर्चा होती है और इसे ही वोट ऑन अकाउंट कहा जाता है.
इस साल का लेखाजोखा है बेहद अहम
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के खत्म होने के कुछ ही महीने पहले ये बजट काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इसी साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले देश की वित्तीय स्थिति को बताने वाला ये बेहद अहम दस्तावेज होगा. चुनावी साल में देश में दो बजट पेश होते हैं जिसमें से पहला बजट मौजूदा सरकार पेश करती है और दूसरा बजट नई सरकार के गठन के बाद प्रस्तुत किया जाता है.