- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर, टूटेगी नाले की दीवार
- सीएम योगी ने किया परियोजनाओं का निरीक्षण, बोले…
गोरखपुर : अपने तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और निरीक्षण किया. सीएम योगी ने सख्ती बरती तो अब पीडब्ल्यूडी देवरिया बाईपास के चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत बनाए जा रहे नाले की दीवार तोड़ने जा रहा है। शनिवार को मौके निरीक्षण के बाद रविवार को अफसरों को गोरखनाथ मंदिर बुलाकर सीएम ने बैठक की और नाले की दीवार को तोड़कर दोबारा री-मॉडलिंग तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
इस दौरान उन्होंने चार संकल्प यात्रा रैलियों को भी संबोधित किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करने के साथ उनके साथ संवाद भी स्थापित किया. रविवार को मुख्यमंत्री ने गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नाले पर कहीं भी शेष रह गए चिह्नित अतिक्रमण को हटाने और निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान गोड़धोइया नाला प्रोजेक्ट की ड्राइंग और वीडियो प्रेजेंटेशन को भी देखा. निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामगढ़ताल पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन चुका है. यहां पर जल के प्राकृतिक स्रोत को पुनर्जीवित करने के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण नाला इसके साथ जुड़ता है, वह गोड़धोइया नाला है. गोड़धोइया नाला मृतप्राय पड़ा था. इसके जीर्णोद्धार के लिए बनी परियोजना में रामगढ़ताल तक नाला के डायवर्जन, इंटरसेप्शन और ट्रीटमेंट के कार्य किए जाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि मंशा है कि रामगढ़ताल में कहीं से भी प्रदूषित जल न जाने पाए. इस दृष्टि से 10 किलोमीटर के इस नाले का पुनरुद्धार करने और गोरखपुर के उत्तरी क्षेत्र की जलनिकासी की समस्या का समाधान करने का भी कार्य हो रहा है. नाले के पुनरुद्धार कार्य में अलग-अलग सीवर लाइन और ड्रेनेज लाइन पड़ेगी. सीधे सीवर या ड्रेनेज का पानी रामगढ़ताल में न गिरे, इसके लिए ट्रीटमेंट का भी कार्य होगा. इससे रामगढ़ताल में जाने वाला पानी शोधित होकर जाएगा.
सीएम ने कहा कि नाले के पुनरोद्धार से गोरखपुर के उत्तरी क्षेत्र में निवास करने वाली लगभग साढ़े तीन लाख से अधिक की आबादी को सीधे लाभ होगा. 17 से 18 वार्डों को जलनिकासी का बेहतर माध्यम मिलेगा. इसके पहले योगी राप्ती नगर वार्ड के अंबेडकर पार्क और नीना थापा इंटर कॉलेज नंदानगर में आयोजित संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब नेतृत्व अच्छा होता है तो सबका सम्मान बढ़ता है. दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यही हुआ है. भारत दुनिया के अंदर एक नई ताकत बनकर उभरा है. देश का सम्मान बढ़ने से सभी नागरिकों को गौरव की अनुभूति हो रही है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया. दोनों स्थानों पर उमड़े जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आधार जाति, मत, मजहब या क्षेत्र नहीं है, बल्कि गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और नौजवान है. आज जितनी योजनाएं चल रही हैं, उसकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था. देश में 4 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 55 लाख लोगों को मुफ्त मकान की सुविधा मिली है.
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मकर संक्रांति और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने आह्वान किया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी लोग स्वच्छता अभियान चलाकर धर्मस्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं. इस दौरान योगी के हाथों में एक मुस्लिम महिला के बच्चे का अन्नप्राशन सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
सीएम ने बच्चे को उपहार दिया और उसे काफी देर तक दुलारते रहे. कार्यक्रम को सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे.