- अब ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी से शुरू करने जा रहे राहुल गांधी
- अब राहुल गांधी 14 जनवरी से शुरू करने जा रहे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’
पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर यात्रा शुरू करने वाले हैं. राहुल गांधी अब ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी से शुरू करने जा रहे हैं. इस बार राहुल गांधी की यात्रा बिहार भी आएगी. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की यह यात्रा बिहार के सात जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान में बिहार में 425 किमी की यात्रा होगी. बिहार में करीब चार दिनों तक राहुल गांधी रुकेंगे. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और इसकी तैयारी में जुट गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी बिहार में दो बार आएंगे. पहली बार अररिया, पूर्णिया से होते हुए बंगाल निकल जाएंगे. दूसरी बार वो सासाराम होते हुए बिहार में प्रवेश करेंगे. बता दें कि राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के तहत 67 दिनों में 6713 किमी का सफर तय करेंगे. राहुल गांधी की यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों के होकर गुजरेगी. इसके साथ ही मुंबई में यह यात्रा समाप्त होगी.
रमेश ने दावा किया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजनीति के लिए उतनी ही परिवर्तनकारी साबित होगी, जितनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा हुई थी. वहीं, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.