- झूठे आरोप फर्जी समन भेजकर ईमानदारी पर चोट : अरविंद केजरीवाल
- मेरी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी फर्जी समन भेजकर अब मुझे BJP गिरफ्तार कराना चाहती है’: अरविंद केजरीवाल
Delhi : दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर दिल्ली में दो दिन से जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित किया. सीएम ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर कहा कि शराब घोटाला मामले में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. ईडी को अभी तक एक भी सबूत नहीं मिले हैं. अभी तक प्रवर्तन निदेशालय एक भी सबूत पेश नहीं कर पाई है.
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से शराब घोटाले की चर्चा कई बार हुई. दो साल से बीजेपी की सारी एजेंसीज कई रेड मार चुकी हैं. हमारे कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. शराब घोटाला में एक भी पैसे का भ्रष्टाचार नहीं हुआ. अगर भ्रष्टाचार वाकई हुआ तो इतने करोड़ रुपये कहां गए. सच्चाई यह है कि किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार हुआ. अगर होता तो पैसा भी मिलता. फर्जी केस में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को पकड़कर जेल में डाल रखा है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. अभी तक कुछ साबित नहीं हुआ. खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. ये किसी को पकड़कर जेल में डाल दे रहे हैं. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है. मेरी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी है. झूठे आरोप फर्जी समन भेजकर ईमानदारी पर चोट कर रहे हैं. मेरे वकीलों ने बताया कि ये समन गैर कानूनी है.