- दिल्ली CM केजरीवाल के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
- पुलिस ने केजरीवाल के घर की ओर जाने वाले सभी रास्ते किए बंद
- AAP का दावा- आज हो सकती है गिरफ्तारी
दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं ने एक दिन पहले दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चार जनवरी को गिरफ्तार करने की योजना है. दिल्ली पुलिस ने इस सूचना के बाद गुरुवार सुबह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
आप के नेताओं का दावा है कि आज केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. आप मंत्री आतिशी ने कल रात सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि उन्हें आज सीएम आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद अरविंद केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी हो सकती है.
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तीसरी बार समन जारी किया था. दिल्ली के सीएम तीसरी बार भी ईडी के समन को गैर कानूनी बताते हुए पूछताछ के पेश नहीं हुए. उसके बाद से दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी सिंह ने इस मसले पर आरोप लगाया था कि ईडी केंद्र सरकार और बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. बीजेपी किसी तरह सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराना चाहती है.
CM केजरीवाल के गिरफ्तार होने की आशंका!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास का जो स्टाफ है उसे भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. जिस तरीके की तस्वीरें देखने को मिल रही है उसे जो आम आदमी पार्टी के नेताओं की आशंका है वह काफी प्रबल नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री लगातार सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर यह बात साझा करते हुए नजर आ रहे हैं कि आज ईडी की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच सकती है पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है