गोरखपुर से संवाददाता सलमान : 6 और 7 जनवरी को सीएम गोरखपुर में रहेंगे
2 दिन में चार सभाओं को संबोधित करेंगे CM
संकल्प यात्रा के तहत 4 कार्यक्रमों में जाएंगे
6 जनवरी को सबसे पहले संझाई वार्ड जाएंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे
सूरजकुंड स्थित निरंकारी भवन के पास पहुंचेंगे
विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे
संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी
7 जनवरी को राप्तीनगर,झरना टोला में संकल्प यात्रा.