यूपी की इस सीट पर सपा ने उतारा कैंडिडेट, अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान
उत्तरप्रदेश : देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. पार्टियों ने मुख्य सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इसी कड़ी में विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने भी यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया है. इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की उम्मीदवारी तय है.
सपा नेता राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि एटा के दौरे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आधिकारिक रूप से नवल किशोर शाक्य के नाम की घोषणा कर दी है. एटा जनपद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 30 दिसंबर 2023 को नगला डांडी में सुकमा शहीद मेजर केपी सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए इशारों में नवल किशोर शाक्य की फर्रुखाबाद से उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा कि यहां ये कैंसर सर्जन हैं अच्छा इलाज करते हैं, इनका भी अच्छा इलाज करेंगे.