- भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद
रुडकी। हरिद्वार के रुड़की में जीएसटी की टीम ने छापा मारकर लाखों रुपए की प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है। दरअसल पॉलिथीन का ये अवैध धंधा एक मकान में चल रहा था। जीएसटी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन निगम के अधिकारी खाली हाथ ही लौट गए। क्योंकि पहले ही बड़ी कार्रवाई जीएसटी विभाग के द्वारा की जा चुकी थी। जीएसटी विभाग के असिटेंट कमिश्नर ए।के।सिंह का कहना है कि पॉलिथीन स्वामी से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। प्रदूषण मुक्त को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है। इतना ही नहीं योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रशासन के आला अधिकारी भी बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं। वहीं रुड़की नगर निगम से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक मकान में प्रतिबंधित पॉलिथीन के सैंकड़ों कट्टों को कमरों में रखा गया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की और टीम को मौके से पॉलिथीन के सैंकड़ों कट्टे बरामद हुए। वहीं टीम द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई की सूचना जैसे ही नगर में फैली तो अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा रहा। जीएसटी विभाग के असिटेंट कमिश्नर ए।के।सिंह का कहना है कि पॉलिथीन स्वामी से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं टीम द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन के सैंकड़ों कट्टे कब्जे में लिए गए हैं।