- कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर लिखा पोस्ट
रोहतक। बहादुरगढ़ के गांव छारा स्थित लाला दीवानचंद अखाड़े में बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। पहलवान बजरंग पूनिया भी इस दौरान उनके साथ थे। राहुल ने पहलवानों से करीब दो घंटे बातचीत भी की थी। इसी को लेकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा।
राहुल गांधी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखी ये बात
इसी को लेकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा” बाजरा की रोटी, दही, नोनी घी और साग हरा… देसा में देस हरियाणा, जीत दूध दही का खाना!”

बता दें इस तस्वीर में राहुल गांधी बजरंग पुनिया के साथ बैठकर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। इस अखाड़े में ही बजरंग पूनिया ने बचपन में कुश्ती का अभ्यास शुरू किया था। राहुल गांधी ने भी कुश्ती का अभ्यास किया और वापिस दिल्ली चले गए।

