हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में शादी के बाद दूल्हे और उसके परिवार को जेल जाना पड़ गया है। पुलिस ने दूल्हे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि 30 साल के युवक ने नाबालिग से शादी की है, जिसकी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को लगी। इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की।
मुखानी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि पीली कोठी हल्द्वानी निवासी एक महिला के मकान में शादी समारोह चल रहा है। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि एक नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी हुई थी। शादी के बाद घर में प्रतिभोज चल रहा था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दुल्हन और दूल्हे दोनों से पूछताछ की। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने जब दूल्हे और दुल्हन के आधार कार्ड चेक किए तो पता चला कि दूल्हे की उम्र 30 साल और दुल्हन की उम्र 16 साल है। दूल्हा यूपी के हाथरस जिले का रहना वाला है, जिसकी शादी हल्द्वानी की रहने वाली 16 साल की युवती से तय हुई थी। हालांकि पुलिस को जबतक इसकी जानकारी लगी दोनों की शादी हो चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग दुल्हन हल्द्वानी के एक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है। पूछताछ में नाबालिग के मां ने बताया कि 3 साल पहले उसका पति छोड़कर उसको जा चुका है और उसकी तीन बेटियां है। उसकी बेटी खुद शादी करना चाहती थी, लेकिन उसको डर था कि उसकी बेटी नाबालिग है। इसी बीच उसे जान पहचान की एक महिला मिला, जिसमें कहा था कि वो उसकी बेटी की शादी अपने जान पहचान वालों से करवा देगी। उसी के मकान में ये शादी हुई है। ताकि किसी को कुछ पता भी नहीं चले।